तोलाराम मारू
श्रीडूंगरगढ़/ बीकानेर, 04 जुलाई। पुरस्कार अच्छे व्यवहार तथा प्रतिस्पर्द्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। ज्ञान फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाओं को प्रेरित करना श्रेष्ठ एवं अनुकरणीय कार्य है। ये विचार बीकानेर के समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक गजानन्द सेवग ने रखे। वे रविवार को राजकिशोरी मार्तण्ड स्मृति लोकचेतना सभागार, राजलदेसर में 15 वें ज्ञान फाउण्डेशन प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। सरस्वती पूजन-अर्चन से शुरू इस समारोह में ट्रस्ट सचिव एवं संयोजक डॉ राधाकिशन सोनी ने ट्रस्ट द्वारा संचालित गतिविधियों तथा शिक्षक सत्यनारायण राजपुरोहित ने समारोह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ शुभिता चौधरी, भुवनेश्वर शर्मा, मुकेश जाखड़, नंदकिशोर सोनी, दुर्गाशंकर वर्मा आदि के सानिध्य में आयोजित समारोह में सुखलाल लावट ने माल्यार्पण, ओमप्रकाश सोनी ने शॉल, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष जयचंदलाल सोनी ने प्रतीक प्रदान कर मंचस्थ अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ उषा किरण सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं और भविष्य को रोशन करने के लिए इनमें छिपी प्रतिभा को पहचानने की आवश्यकता है। इस विचार को ध्यान में रखते हुए शिक्षा एवं इतर क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए फाउंडेशन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालयों की सराहना करने तथा उन्हें पुरस्कृत-सम्मानित किया है और भविष्य में करते रहेंगे। शंकरलाल सोनी ने अपने उद्बोधन में संस्कृत व्याकरण के रचयिया पाणिनि का उदाहरण देते हुए कहा कि मन में किसी कार्य को करने की ठान ली जाए तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है।
इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए मालचंद भंवरलाल भामा सेवा निधि, सरदारशहर के सौजन्य से राजस्थान शैक्षिक क्रांति विचार मंच, श्री डूंगरगढ़ द्वारा गजानन्द सेवग का सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया तथा उषा किरण सोनी की साहित्य साधना पर शोध करने के लिए कोटा की डॉ गायत्री साल्वी को ग्यारह हजार रुपए का 11 वाँ ज्ञान फाउंडेशन पुरस्कार, सुश्री नर्मदा सुथार एवं मोहित कुमार प्रजापत को पांच हजार एक सौ रुपए का क्रमशः 13 वाँ एवं 14 वाँ ज्ञान फाउंडेशन सम्मान, 15 प्रतिभावान विद्यार्थियों को, सरस्वती वंदना के लिए मेलूसर की सुनीता नायक तथा श्रेष्ठ सामाजिक सेवाओं के लिए श्री डूंगरगढ के नवरतन सोनी को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।