संभागीय आयुक्त ने किया मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्पों का निरीक्षण व्यवस्थाएं देखकर हुए भाव विभोर
बीकानेर 05 जुलाई । संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्पों जिनमें अपनाघर आश्रम, वीरा सेवा सदन का निरीक्षण किया | अपनाघर आश्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने कहा कि अपनाघर आश्रम भरतपुर से मेरा सालों पुराना रिश्ता है और मेरे द्वारा आश्रम की आजीवन सदस्यता भी ली हुई है | अपनाघर आश्रम के मुख्यालय भरतपुर से लेकर बीकानेर तक एक जैसी सेवा भावना देखकर मन काफी प्रफ्फुलित हुआ | अपनाघर आश्रम के पदाधिकारियों एवं सेवा साथियों द्वारा साक्षात प्रभु सेवा का कार्य किया जा रहा है और यहाँ आवासित प्रभुजी की सेवा साक्षात इश्वर की सेवा है | साथ ही आयुक्त ने आवासित प्रभुजी की कुशलक्षेम पूछते हुए अपने हाथों से खाना खिलाया ।
तत्पश्चात आयुक्त ने मरीजों व उनके परिजनों को पांच रूपये में खाना उपलब्ध करवाने वाली रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट का निरीक्षण करते हुए मानव सेवा के लिए किये जा रहे इस प्रकल्प की सराहना करते हुए खुद खाना खाकर गुणवत्ता का निरीक्षण किया | इसके पश्चात आयुक्त ने पीबीएम अस्पताल के मरीजों के परिजनों को रहने व खाने की व्यवस्था हेतु नो प्रॉफिट एवं नो लोस की तर्ज पर संचालित वीरा सेवा सदन का निरक्षण करते हुए ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सेवा प्रकल्प की सराहना की | इस अवसर पर अपनाघर आश्रम के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अध्यक्ष जुगल राठी, अशोक मूंधड़ा, महेश कोठारी, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, बसंत नौलखा, रामरतन धारणिया, भतमाल पेडीवाल, गौरव शर्मा, शशि बिहाणी, जयदयाल डूडी, विजय बाफना, डॉ. आशीष सोलंकी, दिनेश राठी, परताराम चौधरी, किशन लोहिया, राजू शर्मा आदि उपस्थित हुए |