नगर निगम ने तुलसी सर्किल के पास गौशाला से अतिक्रमण हटाया
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 6 जुलाई । तुलसी गौशाला को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया ।पब्लिक पार्क किया रास्ता साफ । पिछले दिनों किसी स्थान से अतिक्रमण हटाने आये नगर निगम के दस्ते को कई संगठनों के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था जिस कारण से इस अभियान को रोक दिया था मगर बुधवार की सवेरे नगर निगम के दल ने इस गौशाला के निर्माण को पूरी तरह से हटा दिया और रास्ता खोल दिया।
