बीकानेर, 25 अक्टूबर । 65 वी जिला स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई । गाढ़वाला में 17 व 19 वर्षीय श्रेणी वर्ग में जिसमें नोखा रोड स्थित गुरु हनुमान व्यायाम शाला के पहलवानों ने 5 मेडल पर कब्जा किया।
गुरु हनुमान व्यायामशाला के संचालक अभिषेक गहलोत ने बताया की पुरुष श्रेणी में 65, 110 व 125 किलोग्राम श्रेणी में क्रमशः मोहित गहलोत, राहुल ओझा व किशन छंगाणी ने गोल्ड मेडल जीता व 51 किलोग्राम में देवराज भादू ने सिल्वर मेडल जीता। महिला श्रेणी में गुंजन रंगा ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
गुरु हनुमान व्यायाम शाला परिसर में आज सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।कुश्ती कोच राजेश पुनिया ने बताया कि अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालको को उतारना है और मेडल पर कब्जा करना है। जिला कुश्ती संगम के सचिव जगन पुनिया, गणेश जी ओझा व मुकेश रंगा भी मौजूद रहे।