बीकानेर, 06 जुलाई । बुधवार को बीकानेर के गजनेर रोड पर मंगलम मशीनरी स्टोर का शुभारम्भ हुआ जिसमे व्यापर व् उद्योग के गणमान्य सदस्य शामिल हुए। प्रतिष्ठान के संचालक विकास बैद ने बताया की हम बीकानेर के उद्योग से सम्बंधित इंजीनियरिंग आइटमों की वृहद श्रृंखला जिसमें डेयरी सम्बंधित स्टील के उपकरण, प्रेशर वाल्व, बोयलर पार्ट्स, अर्थमूवर मशीनरी, हाइड्रोलिक व् न्यूमेटिक आइटमों की सम्पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध होगी।