बीकानेर 07 जुलाई । महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर केंद्र के तत्वावधान में एपेक्स के स्थापना दिवस के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के तहत चतुर्थ दिवस गुरुवार को नापासर के राजकीय हॉस्पिटल के प्रसुति गृह में 101 बेबी किट का वितरण स्वर्गीय नंदलाल सारडा की स्मृति में उनके सुपुत्र वीर श्री प्रवीण जी सारडा ने मानवता की मिशाल प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जयचंदलाल डागा, संतोष बांठिया, प्रवीण मित्तल, हेमन्त कुमार सिंगी , संतोष जैन, विजय बांठिया, प्रवीण सारडा, वीर महेन्द जी जैन ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रशासन की और से डॉक्टर पूनमचन्द बेनीवाल,शीला और उनके सहयोगी चिकित्सकर्मी उपस्थित थे।