पुष्करणा दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा
प्रतिभा सम्मान व तैयारियो हेतू बैठक रविवार को
बीकानेर 07 जुलाई । रविवार को सायं छह बजे ब्रह्म बगेची में राजस्थान पुष्टि कर यूथ विंग की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें 10अगसत 2022 पर बीकानेर में पुष्करणा समाज की शैक्षिक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित करने व अन्य कार्यक्रमों की रुप रेखा पर विचार विमर्श किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए महासचिव सुभाष जोशी ने बताया कि बैठक में मां उष्ट्र वाहिनी मंदिर में पूजन व अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से विमर्श किया जाएगा।
बैठक में दूर विंग के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।