दिल की बीमारी के दर्द से मिला आराम, निशुल्क ऑपरेशन इलाज पाकर हुआ आत्मविभोर
बीकानेर 07 जुलाई 2022 हृदय की बीमारियां दिन प्रतिदिन अधिक संख्या में दिखाई देने लगी है वही इसका इलाज अधिक सुगम और सुविधाजनक भी होने लगा है अपेक्स हॉस्पिटल मैं कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ जय किशन सुथार द्वारा हाल ही में एक मरीज का हार्ट ऑपरेशन सफलता पूर्ण कर मरीज को इस बीमारी के दर्द से निजात दिलाई है! डॉक्टर जयकिशन सुथार ने बताया की हृदय का मुख्य वॉल पूरी तरह से सूख चुका था मरीज को छाती में दर्द चक्कर आना और बेहोशी में रहना के लक्षण देखकर मरीज की हार्ट से संबंधित जांचें करवाई गई मरीज की महाधमनी में चुना जमा होने के कारण ऑपरेशन अत्यधिक क्रिटिकल था मरीज को ज्यादा तकलीफ होने पर तुरंत ऑपरेशन किया गया मरीज की महाधमनी को पेरिकेटियम व् टेफलॉन से सिल दिया गया तथा उसका खराब वॉल हटाकर नया डाल दिया गया ।बीकानेर संभाग में इस तरह की सर्जरी का यह प्रथम प्रयास के तौर पर माना जा रहा है मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है। स्वस्थ मरीज द्वारा अपने रूटीन चेकअप पर अपेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स सचिन झवर व जय किशन सुथार सहित नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया और माला पहना कर अपनी खुशी प्रकट की।