बीकानेर, 26 अक्टूबर।
बाल श्रम मुक्त बीकाणा अभियान के तहत बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल द्वारा राजस्थान का पहला बाल श्रमिक मुक्त औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया | जिला कलक्टर नमित मेहता ने बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र द्वारा कार्यक्रम में बताया कि बीकानेर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों एवं बींछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल के संयुक्त प्रयासों से बीकानेर को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है | बीकानेर के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को इस और पहल करते हुए पूरे बीकानेर जिले को बाल श्रमिक मुक्त करवाने की दिशा की और प्रयास करने चाहिए | पुलिस अधीक्षक योगेश यादव द्वारा बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र को बाल श्रमिक मुक्त घोषित किये जाने की बधाई देते हुए सभी इकाइयों से बाल श्रम ना करवाने का निवेदन किया |
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बाल श्रमिक नियोजित नहीं करने की शपथ दिलाकर बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र को राजस्थान का पहला बाल श्रमिक मुक्त औद्योगिक क्षेत्र घोषित करते हुए बीकानेर जिला कलक्टर नमित मेहता के कार्यों की सराहना की | इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर, बाल श्रम निदेशक कविता स्वामी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविंद सह्गर, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकाजी ग्रुप निदेशक दीपक अग्रवाल, समाज कल्याण उपनिदेशक एल.डी. पंवार, रिको लिमिटेड के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गुप्ता, बींछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, उमाशंकर माथुर, विजय नौलखा, विजय थिरानी, गौरव माथुर, अश्विनी पचीसिया, पंकज बिहाणी, प्रेमप्रकाश खत्री, राजकुमार मोदी, अनिल करनानी, कान्तेश सत्यानी, नीरज जैन, आशीष अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सुरेश बजाज, विनोद तापड़िया, गोविंद पारीक, विकास तापड़िया, अंकित मित्तल, कन्हैयालाल जाखड़, अमित डूमरा, गिरिराज सिंगी, विजय विश्नोई आदि शामिल हुए |