बीकानेर, 08 जुलाई 2022 को विप्र सेना बीकानेर शहर कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे विप्र सेना बीकानेर पवन कुमार सारस्वत की अनुशंसा पर बीकानेर संभाग अध्यक्ष हरी गोपाल जी शर्मा ने किरण शर्मा गंगाशहर को विप्र सेना महिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर बीकानेर शहर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत, महामंत्री युवा प्रकोष्ठ नरेश शाकद्वीपीय, प्रदेश कार्यकारणी मेंबर रजनीकांत सारस्वत, गोपाल जोशी, भैरूसिंह राजपुरोहित, जैना महाराज,नरेश मोट आदि समाज बंधुओ ने बधाई दी।