बीकानेर, 09 जुलाई । निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान में ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई है। जिसमें गजेन्द्र सिंह को सीमा गृह रक्षा दल बीकानेर के कमांडेंट पद पर लगाया गया है। इससे पहले गजेन्द्र सिंह गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में थे। गजेन्द्र सिंह आर्मी में मेजर भी रह चुके है। जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में तीन कमाडेंट व डिप्टी कमाडेंट के ट्रांसफर हुए। गजेन्द्र सिंह इससे पहले भी बीकानेर में कमाडेंट के पद पर रह चुके है। सरकार ने फिर से इन्हें यह जिम्मेदारी दी है। गजेन्द्रसिंह की छवि सख्त व ईमानदार अधिकारी की है। जिन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में भी होमगार्ड जवानों के लिए कई बेहतरीन कार्य किए है। सिंह के बीकानेर पदस्थापित होने पर बीकानेर जवानों ने उन्हे पर बधाई दी।