जनवादी महिला समिति ईदुल जुहा के अवसर पर बड़ी ईदगाह में एकता और सौहार्द का पैगाम देगी
बीकानेर, 09 जून। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया की कल ईद उल जुहा के अवसर पर बड़ी ईदगाह मैं सुबह की नमाज के पश्चात जनवादी महिला समिति की जिला कमेटी ईदगाह परिसर में झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए अपील करेगी कि किसी भी रूप में आपसी सौहार्द और भाईचारे को हमें मजबूती से कायम रखना है और नफरत की राजनीति को हर हाल में हराना है। झंडारोहण शहर काजी और ईदगाह कमेटी अध्यक्ष फरमान अली द्वारा करते हुए ये पैगाम दिया जाएगा कि हम किसी भी तरह की हिंसा का कड़ा विरोध करते है और देश की एकता और अमन को मजबूत करने के लिए बिना किसी भेदभाव के एक होकर आगे बढ़ेंगे।
जनवादी महिला समिति ईदुल जुहा के अवसर पर बड़ी ईदगाह में एकता और सौहार्द का पैगाम देगी।