श्री डूंगरगढ़ में ईद उल अजहा की नमाज के बाद हुई देश के लिए सामूहिक दुआ
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर 10 जुलाई। श्रीडूंगरगढ़ मै ईद उल अजहा की नमाज मस्जिद इमाम फजले हक ने 7:30 बजे अदा कराई । इस मौके पर नमाज के बाद देश के लिए अमन चेन दूआ मांगी । बडी संख्या मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की व गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईदगाह के बाहर बच्चों ने खिलोने खरीदे तथा खाने पिने की चीजे खाई। तेलियाँन मस्जिद के इमाम इस्माल नूरी 7 :45 नमाज अदा कराई। पुलिस प्रशासन का पूरा जाब्ता रहा ।
पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता लकी अहसान छींपा तथा असगर अली भाटी ने जानकारी दी।
तोलाराम मारू श्री डूंगरगढ़


