जय जंगलधर बादशाह महाराजा श्री करण सिंह को किया याद
बीकानेर 10 जुलाई । राती घाटी समिति के वार्षिक चुनाव 24 जुलाई को समिति कार्य विस्तार हेतु महाविद्यालयों एवं विद्यालय में समारोह-व्याख्यान
आज राती घाटी समिति की कार्यसमिति बैठक श्री पंचमन्दिर में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम आगामी पन्द्रह दिन सदस्यता अभियान चलाकर दिनांक 24 जुलाई को वार्षिक चुनाव कराने का निर्णय किया गया।
सदस्यों में समिति के कार्य विस्तार पर हर्ष प्रकट किया। साथ ही डॉ. महेन्द्र पंचारिया, राजुवास कुलसचिव श्री भीमसिंह राजपुरोहित, श्री पुरुषोत्तम सेवग, श्री गोपाल सिंह शेखावत, श्री नारायण सिंह बेलासर ने युवा शक्ति को इस पावन इतिहास से परिचित कराने के लिए विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में व्याख्यानमालाओं के आयोजन पर बल दिया।
उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह जी चौहान ने आज जय जंगलधर बादशाह महाराजा करणसिंह जी की जन्म तिथि पर उनके द्वारा हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अटक नदी पर बादशाह औरंगजेब की नावों को तोडऩे आदि पर प्रकाश डाला।
सर्वश्री महावीर सिंह पंवार, नरेन्द्र सिंह अरड़की, हनुमान सिंह चावड़ा और छत्रसेन ने कहा बीकानेर में जय जंगलधर बादशाह का स्मारक बनना चाहिए।
अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह बीका ने राती घाटी समिति द्वारा शौर्य, शिक्षा, सेवा आदि क्षेत्रों में दिए जाने वाले अलंकरणों की संख्या और क्षेत्र विस्तार पर बल दिया।
श्री जानकी नारायण श्रीमाली ने समिति की देव दर्शन यात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।