बीकानेर 11 जुलाई । अमन कला केंद्र द्वारा 12 जुलाई को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम होटल लाल जी के सामने में शाम 6 30 बजे गीतकार पंडित भरत व्यास की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या व चरित्र फिल्म अभिनेता बी एम व्यास साउंड किंग सरदार मोहकम सिंह की स्मृति में आ लौट के आजा मेरे मीत श्रद्धांजलि व स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती यामिनी जोशी पुत्री अभिनेता बी एम व्यास होंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह सांखला सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआर मुगल नेमी चंद गहलोत डॉ श्याम अग्रवाल मोहम्मद सदीक चौहान रामदेव अग्रवाल एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ विपिन जैन संजीव एरन डॉ हिमांशु दाधीच डॉ राकेश रावत डॉ सुधीर शर्मा डॉ दिनेश शर्मा डॉ अजय जोशी अशोक सोनी जसमतिया यशबंशी माथुर होंगे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की बीकानेर के जाने-माने कलाकार अहमद हारून कादरी डॉ राकेश रावत ख्वाजा हसन कादरी अनवर अजमेरी इकरामुद्दीन कोहरी सिराजुद्दीन खोखर राम व्यास दिनेश दिवाकर नरेंद्र खत्री गोपीका सोनी दीपिका प्रजापत डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच डॉ सुधीर शर्मा डॉ प्रवीण चतुर्वेदी समुंद्र सिंह राठौड़ अशोक सोनी जसमतिया नदीम हुसैन दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि देंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।