बीकानेर 11 जुलाई । श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के जिला महा मंत्री और सावधान इण्डिया077के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को हरियाणा में सम्मानित होने पर बीकानेर जिला करणी सेना के द्वारा 12 जुलाई को बीकानेर लौटने पर दोपहर 12,00 बजे करनी सेना के प्रधान कार्यालय तीर्थ स्तम्भ पर स्वागत व सम्मान किया जवेगा। ज्ञात हो हाल ही में दिनाँक09,07,22को सहर के वरिष्ठ समाजसेवी रक्क्त दाता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा हरियाणा प्रान्त के फरीदाबाद जिले की ख्यातिप्राप्त अस्पताल सर्वोदय मैं एक जरूरत मंद को रक्क्त दान किया गया, जब रक्क्त दान करने के बाद अस्पताल के रक्क्त कोष विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, चिकितश्कों ने भदौरिया का परिचय जानना चाहा तो वो इतने आश्चर्य चकित हो गए जब भदौरिया ने उनको बताया कि उनके द्वारा संकल्प लिया गया है कि वो जीवन पर्यंत मरते दम तक लोगो के जीवन को बचाने के लिए रक्क्त दान करते रहेंगे और अब तक उनके द्वारा132बार रक्क्त दान किया जा चुका है आज133वीं बार रक्क्त दान करने वो फरीदाबाद आये हैं उनपर ईश्वर की इतनी कृपा है कि आज भी उनका हीमोग्लोबिन 15,6है वहां उपस्थित डॉक्टरों ने भदौरिया के परिचय से प्रभावित होकर तुरंत ही निर्णय लिया और भदौरिया को आजीवन ब्लड डोनर्स वोलेंटिर्स कार्ड प्रदान करते हुए प्रस्सति पत्र ,स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया भदौरिया की इसी उपलब्धि के कारण श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला बीकानेर की और से स्वागत व सम्मान किया जवेगा