महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में “समकालीन परिस्थितियों में मानवाधिकार संरक्षण” पत्रिका का विमोचन
बीकानेर 11 जुलाई। “एजुकेशनल एंड सोशल अवेयरनेस” कमेटी की डायरेक्टर डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि आज “समकालीन परिस्थितियों में मानवाधिकार संरक्षण” विषय पर प्रकाशित रिसर्च जर्नल का विमोचन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर वी.के. सिंह कुलसचिव यशपाल आहूजा, उप कुलसचिव बिट्ठल बिस्सा, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजाराम चॉयल, प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉक्टर धर्मेश हरवानी द्वारा कुलपति कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वी.के. सिंह ने कहा कि यह पत्रिका वास्तव में समकालीन परिस्थितियों में मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में बहुमूल्य योगदान देगी। इस सराहनीय प्रयास हेतु प्रधान संपादक डॉक्टर सीमा जैन, सह संपादक डॉक्टर कप्तान चंद्र, डॉक्टर अशोक व्यास को बधाई देते हुए आगे भी निरंतर इस तरह के कार्य जारी रखने की आशा जताई।