बीकानेर, 27 अक्टूबर। पार्षद श्रीमती परेश्वरी देवी आचार्य ने उर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला, जिला कलक्टर, नगर विकास न्यास सचिव व नगर निगम आयुक्त से वार्ड संख्या 43 में विश्वकर्मा गेट से रंगोलाई चैराहा के मुख्य मार्ग व उसके आस पास हुए अतिक्रमणों को हटवाने, नाला ठीक करवाने सहित विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
इस संबंध में भेजे गए ज्ञापन में पार्षद श्रीमती आचार्य ने बताया कि विश्वकर्मा गेट से राम मंदिर मार्ग पर पिछले दो माह में भू माफियों ने ऐतिहासिक धरोहर शहर सफील के आगे व उसको तोड़कर आधा दर्जन के करीब पक्की दुकानों का निर्माण करवा लिया है। कई लोगों ने लोहे के खोखे रखकर किराएं पर चढ़ा दिया है। मार्ग पर निर्माण सामग्री बजरी, ईंट व ग्रीट डालकर बेची जा रही है।
विश्वकर्मा गेट से रंगोलाई चैराहा के मार्ग व डूडी पेट्रेाल पंप की ओर जाने वाले मार्ग की हालत भी खराब है। विश्वकर्मा गेट से रंगोलाई चैराहा मुक्ता प्रसाद वाल्मीकि बस्ती के मुख्य मार्ग पर एक हलवाई ने 15 फीट अतिक्रमण कर मार्ग को छोटा कर दिया वहीं कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन जिला कलक्टर के निर्देश पर हटाएं गए अवैध निर्माण का अवशेष पुनः अतिक्रमण आशंका को पुष्ट कर रहा है । वाल्मीकि बस्ती में प्रवेश करते ही डेयरी बूथ के पास वर्षात व नालियों से निकले पानी के दो तीन दिन तक रहने से मार्ग पर लोगों का निकलना दुर्भर रहता है ।
विश्वकर्मा गेट से वाल्मीकि बस्ती के मार्ग से रंगोलाई चैराहा तक जाने वाले मार्ग की स्थिति तो दयनीय है। इस मार्ग पर नियम व कानून को दरकिनार कर लोगों ने मनमर्जी से अतिक्रमण कर रास्ते को छोटा कर दिया है। एक हलवाई ने तो हद ही कर दी उसने अपने निजी आवास को व्यावसायिक केन्द्र के रूप् में विकसित कर करीब 15 फीट मुख्य मार्ग पर लोहे के टीन शैड लगाकर व पक्की दीवार निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है। रंगोलाई चैराहें पर नाला के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। नाले के पास की सरकारी स्कूल की गली में अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर उसे करीब 3 फीट छोटा कर दिया है।
रंगोलाई चैराहा से डूडी पेट्रोल पंप चैराहा तक के मार्ग की भी हालत खराब है। पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा गली के पास एक मोटर मिस्त्री ने नाला ही बंद कर दिया तथा वहां मलबा डलवा दिया। जिससे गंदा पानी मार्ग पर फेलने से जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। डूडी पेट्रोल पंप चैराहा में प्रवेश पर भी खड्डे पड़े है। मुख्य मार्ग के हाई वे से जुड़ने, अनेक शिक्षण संस्थाओं का प्रमुख मार्ग व मार्ग पर कब्रिस्तान होने से बड़ी संख्या में वाहनों व लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। इस मार्ग आवागमन करने वालों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रंगोलाई चैराहा मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वार्ड की इन जन समस्याओं के निराकरण के लिए सार्वजनिक निर्माण, नगर विकास न्यास व नगर निगम के अधिकारियों कई बार लिखा गया तथा व्यक्तिगत रूप् से भी अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। नगर निगम व नगर विकास न्यास के उड़न दस्ते के अधिकारी व कर्मचारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता आदि सभी जन समस्याओं को देखते हुए भी भूमाफियों के प्रलोभन व राजनीतिक प्रभाव से अनदेखी कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल आचार्य ने बताया कि समस्याओं के शीध्र निराकरण के नहीं होने पर पार्षद श्रीमती परमेश्वरी देवी के साथ वार्डवासी धरना, प्रदर्शन व रास्ता रोकने जैसी कार्यवाही अमल में लाएंगे जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
—