बीकानेर, 27 अक्टूबर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से संकलित देशी दवाओं के असाध्य रोगों के इलाज से संबंधित तीसरी पुस्तक ’’ हर बीमारी का इलाज घर, रसोई में’’ का विमोचन गुरुवार को दोपहर साढ़े बारह बजे अभिजीत मुर्हूत में मुरलीधर व्यास काॅलोनी के पुण्यानंदजी आश्रम में होगा।
भाटी ने बताया कि मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड प्राप्त सुप्रसिद्ध खिलाड़ी मगन सिंह राजवीं, विशिष्ट अतिथि बाड़मेर के जोगेन्द्र सिंह चैहान, शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि होंगे। भाटी ने बताया कि इस छोटी सी पुस्तक में अनेक नुस्खे है जिनसे कम खर्च पर घर में ही ईलाज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में खांसी, जुकाम, सिरदर्द जैसी सामान्य बीमारियों के साथ कैंसर, लिवर, गुर्दा, चर्म रोग आदि बीमारियों का ईलाज सुलभ जड़ी बुटियों से किया जा सकता है। शून्य खर्च आधारित अर्थ व्यवस्था की परम्परा करने के लिए यह छोटा सा प्रयास होगा। इससे ऐलोपैथी चिकित्सकों की भीड़ व खर्चीली व्यवस्था को थोड़ा कम करने में सहायता मिलेगी। पोकेट बुक को हर समय पास रखकर ईलाज से स्वयं तथा दूसरों को भी लाभान्वित किया जा सकता है।