बीकानेर 13 जुलाई । बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों द्वारा किया गया गुरुओं का पुजन व सम्मान जय भवानी मंडल द्वारा संत गुरु फुना महाराज का पूजन कर जीवन में गुरु शिष्य का महत्व समझाया कि गुरु हमें सही रास्ते पर चलना सिखाया, सही और गलत की पहचान करना सिखाया, प्रेम भाईचारे का संदेश दिया प्राचीन काल से लेकर अब तक गुरु का महत्व समझाया महाप्रसादी का विशेष आयोजन किया गया ।
यह सारा कार्यकर्म सुभाष महाराज की बगेची मैं पूर्ण किया हुआ। जिसमे सुभाष महाराज,सत्ता महाराज, धीरज महाराज, लाला महाराज, संजय महाराज (सेरा) , मुरली महाराज, भैरू महाराज, कन्हैया स्वामी, माधव स्वामी, सागर स्वामी, नवीन सोनी, मुकेश सोनी, राहुल थानवी, महेश तंवर, ऋषि राज भाटी आदि सभी साथीगण व शिष्य उपस्थित रहे।