बीकानेर 16 जुलाई । चालिया महोत्सव, ज्योत जले झूलन जी की,फ्लैक्स बैनर का विमोचन हुआ ।
झूलन के भजनों से गूंजा निज मंदिर में सिंधी समाज के प्रमुख पर्व चालिया महोत्सव का शुभारंभ किया गया। संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट व भारतीय सिंधु सभा के सानिध्य में बड़ी संख्या में बुजुर्ग व महिलाये उपस्थित थे। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित में हासानंद मंघवानी, लक्ष्मण किशनानी, श्याम वाधवानी, कांता हेमनानी भारती ग्वालानी, कमला, ने दीप प्रज्ज्वलित किया। भगवान झूलेलाल जी के मालार्पण में देवी, मीना, कविता,पूनम आदि ने अर्पित की। मनीष भगत व जया, रूक्मणी नवानी ने भजनों की प्रस्तुति दी। ट्रस्ट के संयोजक किशन सदरंगानी ने बताया कि 16जुलाई से24 अगस्त तक भगवान झूलेलाल जी के कई भक्त जनों द्वारा चालीस दिन तक व्रत और पूजा अर्चना की जाएगी।