तेली लोहारों की मरकज मस्जिद के इमाम साहब का विदाई सम्मान समारोह
बीकानेर 16 जुलाई। मरकज मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अनीस साहब का सम्मान एवं विदाई समारोह मरकज मस्जिद के सामने नागौरी लोहार समाज सेवा समिति द्वारा किया गया।
अध्यक्ष जाकिर नागौरी,सचिव अकरम नागौरी ने साफा पहनाकर उनका सम्मान किया।
और कहां मरकज मस्जिद के इमाम साहब हमेशा समाज में सच्चाई और अच्छाई का प्रचार किया आज इमाम साहब का आपने परिवार के लिए कुछ जिम्मेदारियां हैं इसलिए वह अपने घर जाने के लिए मरकज मस्जिद के इमाम पद को त्याग दिया। नागौरी लोहार समाज को हमेशा इमाम साहब की कमी खलेगी।
इमाम साहब के 9 साल के कार्यकाल में नागौरी लोहार समाज ने उनकी प्रेरणा से कई कुरीतियों को खत्म किया।
इमाम साहब ने हमेशा ही बालिका शिक्षा पर जोर दिया और कहा बच्चों को दीन की तालीम के साथ दुनियावी तालीम में भी ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाना चाहिए।
नागौरी लोहार समाज में सामूहिक विवाह होते हैं उसमें भी किसी भी किस्म के नाच गाने डीजे आतिशबाजी एवं फिजूलखर्ची पर उन्होंने शक्ति से रोक लगाने का कार्य किया जिसका आज तक नागौरी लोहार समाज सामूहिक विवाह में पालन करते हैं।
मौलाना अनीश साहब अपनी विदाई पर नागौरी लोहार समाज की मोहब्बत प्यार और सम्मान पोकर भावुकता से कहा हमेशा मोहल्ले में प्यार मोहब्बत से रहें और हमेशा देश में भाईचारा और अमन की हर नमाज में दुआ करें।
माला पहना का सम्मान करने वालो में इकबाल नागौरी ,मास्टर मोहम्मद इकबाल, जियाउल हक, युसूफ नागौरी, मोहम्मद रशीद कबाड़ी,मुस्ताक जी झारा वाले व अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।