बीकानेर, 16 जुलाई । भारतीय जनवादी महिला समिति के राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि कल दिनांक 17 जुलाई 2022 को अdखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 11 वा जिला सम्मेलन धरणीधर रंगमंच में आयोजित होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी किरण गोदारा, संपादक अंकिता माथुर, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभा भार्गव, श्री नेमीचंद गहलोत होंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय नेता दुर्गा स्वामी, पर्यवेक्षक के तौर पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, संयुक्त सचिव कमला मेघवाल उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में पिछले 3 वर्षों की रिपोर्ट रखी जाएगी और आगामी 3 वर्षों की कार्य योजना तैयार की जाएगी। साथ ही नहीं जिला कमेटी का चुनाव किया जाएगा।