गुड टच बैड टच
जिले के 1 हजार 861 स्कूलों में 1 लाख 23 हजार बच्चों को बताया अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर
बीकानेर, 16 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चल रहे शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिले के 1 हजार 861 स्कूलों के 1 लाख 23 हजार बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में बताया गया। एक हजार मास्टर ट्रेनर्स और अन्य अध्यापकों ने अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी और किसी प्रकार के स्पर्श पर असहज महसूस करने की स्थिति में चाइल्ड हैल्प लाइन पर सूचित करने को कहा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि शनिवार को ‘नो बैग डे’ के अवसर पर गुड टच-बैड टच तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर कार्यशालाएं हुई। प्रार्थना सभाओं में दोनों विषयों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए गए। उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह लगभग 50 हजार, दूसरे शनिवार को 76 हजार और तीसरे शनिवार को 1 लाख 23 हजार बच्चों को इन विषयों के संबंध मे बताया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को बीकानेर ब्लॉक के 120 स्कूलों के 10 हजार 346, खाजूवाला के 244 स्कूलों के 10 हजार 554, कोलायत के 398 स्कूलों के 22 हजार 826, लूणकरणसर के 282 स्कूलों के 23 हजार 245, नोखा के 187 स्कूलों के 18 हजार 407, पांचू के 276 स्कूलों के 22 हजार 365 तथा श्रीडूंगरगढ़ के 354 स्कूलों के 15 हजार 257 बच्चों की भागीदारी रही।
इस दौरान स्कूलों में चाइल्ड हैल्पलाइन 1098 की जानकारी दी गई। माहवारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। जागरुकता के अभाव तथा लापरवाही के कारण होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान की जानकारी दी। महिला अधिकारिता विभाग के कार्मिकों ने विभिन्न स्कूलों में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया तथा सेनेटरी नेपकिन वितरण की ‘उड़ान’ योजना के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि शक्ति अभियान के तहत महीने के पहले चारों शनिवार इस प्रकार की कार्यशलाएं आयोजित की जाएंगी।