बीकानेर, 21 जुलाई। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के x, y वार्ड के उपर ठंडे पानी की प्याऊ जल मंदिर का जीणौद्वार श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर की प्रेरणा से मंजु देवी धर्म पत्नी सत्य नारायण चांडक ( नोखड़ा वालो की) तरफ से करवा जन हितार्थ समर्पित की जिसका आज पीबीएम अधीक्षक डाक्टर प्रमोद सैनी, उप अधिक्षक गौरीशंकर जोशी, समाज सेवी अनिल सोनी (झुमर सा) समिति की अध्यक्षा कंचन राठी, समिति की निशा झवर, माया चांडक, किरण झवर, श्रीया बई, अंजु लोहिया, अनु भा बागडी, मंजु ने शुभकामनाएं किया।
अधीक्षक ने माहेश्वरी महिला समिती का आभार व्यक्त किया और बताया की इस जल मंदिर से अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनों को शीतल जल मिलेगा । सबसे बडा पुण्य का कार्य समिति ने किया है। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा कंचन राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे पुनित कार्य अस्पताल में करने का भरोसा दिया।