बीकानेर, 29 अक्टूबर।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2019-20 के अंतर्गत राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर नोडल काॅलेज है। शनिवार क को प्रातः 09ः00 बजे उक्त योजना की लाभान्वित छात्राओं को माननीय श्री भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, जयपुर एवं सुश्री सिद्धि कुमारी माननीय विधायक बीकानेर पूर्व के कर कमलों द्वारा स्कूटी वितरित की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमान भंवर सिंह जी भाटी होंगे और विशिष्ट अतिथि सुश्री सिद्धी कुमारी होंगी। इस दौरान महाविद्यालय में डे केयर सेंटर का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा। यह डे केयर सेंटर महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं के लिए लाभकारी रहेगा। स्कूटी योजना की लाभान्वित छात्राएं महाविद्यालय में अपने महाविद्यालय की आई.डी. लेकर प्रातः 08ः00 बजे राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में उपस्थित होंगी।
सामान्य वर्ग की 50 छात्राएं, अनुसूचित जाति की 12 छात्राएं व अल्प संख्यक वर्ग की 05 छात्राओं का इस योजना के तहत सत्र 2019-20 में चयन हुआ है। कुल 67 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जायेगी।
इसमें राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की कुल 23 छात्राएं, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की कुल 18 छात्राएं , राजकीय एमएलबी काॅलेज, नोखा की 11 छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय, लूणकरणसर की 09 छात्राएं, राजकीय डूंगरगढ महाविद्यालय, डूंगरगढ की 04 छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय, छतरगढ की 01 छात्रा, राजकीय महाविद्यालय, खाजूवाला की 01 छात्रा को स्कूटी प्रदान की जायेगी।