भेलू में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजित हुआ शिविर
बीकानेर, 29 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भेलू में शिविर का आयोजन हुआ।
उपखण्ड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया। उन्होंने बताया कि शिविर में अंध छात्र को प्रतिवर्ष 10 दस हजार रूपये दिए जाने का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने खाता विभाजन के 35 प्रकरणों का निरस्तारण करने पर 168 व्यक्ति लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि 8 रास्तों के प्रकरण, 96 नामान्तकरण और 141 खातों का शुद्धिकरण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभिन्न श्रेणी के 223 प्रमाण पत्र और 243 राजस्व लिपि के प्रति दी गई। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग ने 57 पट्टे, 34 पेंशन, 10 लोगों को प्रधानमंत्री आवास किस्त दी गई। जन्म व मृत्यु के 14 प्रमाण पत्र जारी किए तथा 24 लोगांे के आवास में शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी गई।
शिविर में विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, पूर्व सरपंच झवर लाल सेठिया, भूलू सरपंच धम्माराम, पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह व सवाई सिंह तथा पूर्व सरपंच मोहन लाल उपस्थित थे।