बीकानेर 28 जुलाई । शेरेराँ में इंटरचेंज की मांग को लेकर चल रहे धरने के सातवें दिन युवा नेता महिपाल सारस्वत शामिल हुए। सारस्वत ने धरने पर संबोधन देते हुए कहा की शेरेराँ के पास में गुरुदेव जसनाथ जी महाराज ओर पूनरासर हनुमान जी महाराज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और आस पास के अनेकों गाँव कृषि उत्पादन में बीकानेर में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं इस लिहाज से हमारी मांग जायज है इसको लेकर रहेंगे।
डॉक्टर राजेन्द्र मुण्ड ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की वाजिब मांग को मनवाकर ही सांस लेंगे क्योंकि हमारी मांग वाजिब है।
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी ने धरने स्थल पर लोगों को विश्वास दिलाया कि हमारी टीम आपके जिला मुख्यालय घेराव में दल बल के साथ आपका साथ देगी।
सीताराम सियाग ने कहा कि धरने में संघर्ष समिति के अध्यक्ष भागीरथ गोदारा सुखराम गोदारा, गणपत गोदारा, महेंद्र गोदारा, पुनीत स्वामी , मोहनलाल सारस्वा वार्ड पंच भंवरलाल मेघवाल, रेंवतराम, सुरजाराम , राजुराम पवन सांगवा, नंदलाल शर्मा, हंसराज गोदारा, खेताराम गोदारा,भैरुदान भादाणी,तोलाराम गोदारा,चोरुलाल गोदारा, रामकिशन बुड़िया,जेठाराम गोदारा, डूंगरराम ज्याणी,लक्ष्मण सारस्वत आदि शामिल हुए।