संभाग विस्तारक परिचय बैठक सहित अन्य बैठकों में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश संगठन महामंत्री
बीकानेर, 28 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने गुरुवार को बीकानेर पहुंच कर संभाग विस्तारक परिचय बैठक और संगठनात्मक विषयों से संबंधित विभिन्न बैठकों में हिस्सा लिया।
श्री चंद्रशेखर के बीकानेर शहर पहुंचने पर गांधी नगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में शहर और देहात भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में उनका भावभीना स्वागत और अभिनंदन किया। शहर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर और मुंह मीठा करवाते हुए संगठन महामंत्री का अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर के साथ बीकानेर पहुंचे प्रदेश मंत्री श्री विजेंद्र पूनिया का भी स्वागत किया।
अपने स्वागत के प्रत्युत्तर में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए श्री चन्द्रशेखर ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अभी से पुरजोर और पुख्ता तैयारी का आह्वान करते हुए शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक पार्टी को और अधिक मजबूत और अजेय बनाने की बात कही। उन्होंने संगठन द्वारा दिए गए प्रत्येक दायित्व और अभियान को पूरी शिद्दत और गंभीरता के साथ पूर्ण करने की बात रखी ।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी, गुमान सिंह राजपुरोहित, विजय आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, कुंभाराम सिद्ध, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,गोकुल जोशी, बंशीलाल तंवर, मधुरिमा सिंह, भगवान सिंह मेड़तिया, निर्मला खत्री, जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य, देवीलाल मेघवाल, कौशल शर्मा, प्रोमिला गौतम, इंद्रा व्यास, वेद व्यास, श्याम सुंदर चौधरी, सुमन छाजेड़, सोहनलाल चांवरिया, उस्मान खलीफा, श्याम पंचारिया, अजय खत्री, जेठमल नाहटा,अभय पारीक, मुकेश ओझा, विनोद करोल, चंद्रप्रकाश गहलोत, कमल आचार्य, पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजूराम सारस्वत, सोशल मीडिया जिला संयोजक विक्रम सिंह राजपुरोहित, पंकज अग्रवाल, जतिन सहल, दिलीप सिंह आडसर,इमरान समेजा, महबूब नूरानी, मो. हुसैन डार, अर्जुन सिंह पड़िहार, जयदयाल गोदारा, राधा खत्री, भारती अरोड़ा, संगीता शेखावत, भगवती स्वामी, सरिता नाहटा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।