बीकानेर 28 जुलाई। सावन के पावन महीने में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर आरसीपी कॉलोनी मैं विभिन्न स्थानों पर 51 पेड़ लगाए गए । और आए हुए अतिथियों ने इन पेड़ो से होने वाले लाभ और पर्यावरण के लिए इनकी कितनी महता हैं उनके बारे मे अवगत कराया । जिनमे हनुमान सिंह जी , प्रेमलता, मैना, भानु प्रताप सिंह, राजकरण, अनिल आदि विशिष्ठ और पर्यावरण प्रेमी महानुभव शामिल रहे ।