बीकानेर 28 जुलाई । मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन ने पौधरोपण कार्यक्रम की कड़ी में फ़ाउंडेशन की टीम के द्वारा राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में महाविद्यालय की चारों एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय में जामुन , करंज बिल्वपत्र ,नीम ,गुलाब ,मोगरा आदि के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश सचिव डॉ. सुनीता चौधरी एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय श्री ,समस्त स्टाफ़ एवं एनएसएस के पदाधिकारी व छात्र -छात्राए उपस्थित रहे।इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय श्री एवं एलएस कर्मा फ़ाउंडेशन की सचिव डॉ सुनीता द्वारा पौधारोपण एवं पर्यावरण सरंक्षण के संबंध में उपस्थित जनों को लेकर जागरूक किया।इसी के साथ साथ पौधों व कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया ताकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर निर्भरता को ख़त्म किया जा सके ,अभी राज्य सरकार ने भी एक जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक की थैलियों पर बैन लगा दिया है हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य भी यही है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और पर्यावरण को बचाना ।पुराने कपड़ों के थैलो व अख़बार के लिफ़ाफ़ों को काम में लेने पर प्लास्टिक उत्पादों पर निर्भरता कम कर पर्यावरण सरंक्षण किया जा सकता है ,क्योंकि प्लास्टिक नष्ट होने वाला पदार्थ नहीं है,यह सालों साल प्रकृति में ऐसे ही पड़ा रहता है एवं पर्यावरण को प्रदूषित करता रहता है।
उल्लेखनीय है कि एल॰एस॰कर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा पौधा रोपण सप्ताह के अंतर्गत लगभग 1400पौधों का विभिन्न जिलो बीकानेर, सीकर व नागौर में वितरण किया गया और लगवाया गया है।