व्यापक जनसंपर्क हेतु रणनीति तैयार
बीकानेर, 29 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात जिला बीकानेर की संगठनात्मक बैठक आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के संभाग कार्यालय में आयोजित की गई ।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भाजपा शहर और देहात की इस संयुक्त बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में बीकानेर जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर विजय के लक्ष्य को केंद्रित करते हुए कमजोर बूथों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर और देहात में सभी बूथों पर बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख के गठन की समीक्षा करते हुए आगामी एक सप्ताह में समस्त कार्य पूर्ण करने को कहा।
उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया और इसे झूठे वादों की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए अब एक हिन्दू विरोधी सरकार बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान भर में कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारी पूरे राजस्थान का प्रवास कर रहे हैं । जिला और मण्डल के पदाधिकारियों को भी बूथ तक के प्रवास कार्यक्रम तय कर व्यापक कार्यकर्ता संपर्क और जनसम्पर्क के लिए निकलना होगा जिसके लिए रणनीति बनाई गई है।
चंद्रशेखर ने हाल ही में फ्यूल चार्ज के नाम पर बिजली के दामो में भारी वृद्धि के कदम को जन विरोधी करार दिया और ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिऐ जिले और मण्डल स्तर पर सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध बड़ा आंदोलन खड़ा करने की आवश्यक्ता बताई।
उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार के आह्वान पर “हर घर तिरंगा” योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के कार्य को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि बीकानेर शहर में कोई घर, बस्ती गांव व मकान तिरंगा फहराने से वंचित न रह जाए इसके लिए व्यपाक प्रयास करने है। 9 से 15 अगस्त तक विशेष अभियान के माध्यम से देशभक्ति का माहौल बनाना है। 9 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रभात फेरी से वातावरण बनाने के लिए बूथ और मण्डल स्तर पर सतत प्रयास करना है।
आज आयोजित हुई संगठनात्मक बैठक में प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, शहर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, देहात जिला संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा, विधायक सुमित गोदारा, बिहारीलाल बिश्नोई, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज़ अली भाटी, रामगोपाल सुथार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, देहात जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, मोहनलाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।