बीकानेर 31 जुलाई। रफ़ी कला केंद्र की ओर से आज दिनांक 31 जुलाई को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार में शाम को 5:00 बजे पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की 42 वी पुण्यतिथि पर फिल्मी गीतों का कार्यक्रम ….. हुई शाम उनका ख़्याल आ गया ….. आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक शेख सलीम हाशमी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर न्यू फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढा ने मोहम्मद रफ़ी साहब के छाया चित्र पर माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व यू आई टी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में संयुक्त रुप से अध्यक्षता कर रहे जनाब अनवर अजमेरी कांग्रेस के नेता एवं समाजसेवी और संगीत कला प्रेमी ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माला पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की और इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान जनाब साबिर पावड संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी , डॉ हिमांशु दाधीच संगीत कला प्रेमी , और फॉरेस्ट ऑफिसर अहमद हारून कादरी संगीत कला प्रेमी , और श्रीमान नेम चंद गहलोत समाजसेवी और संगीत कला प्रेमी , और आमिर टेलर मास्टर संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी , और मशहूर शाइर गीतकार कासिम बीकानेरी इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान थे और इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित श्रीमती मंजू गोस्वामी संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी विशेष आमंत्रित थी इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख मोहम्मद सलीम हाशमी, सैयद हसन अली , सिंगर मुनव्वर रफ़ी , अहमद हारून कादरी, अनवर अजमेरी , मंजू गोस्वामी , रितु सोनगरा , गोपीका सोनी, जवाहर जोशी , अरुण जोशी, नवल गोयल, मोहसिन पठान, एम एस गो़री , राजवीर , निहारिका गर्ग , आदि गायक कलाकारों ने इस कार्यक्रम में मोहम्मद रफ़ी साहब के गाए हुए गानों को अपनी आवाज़ में गाकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम का मंच संचालन शेख सलीम और कासिम बीकानेरी ने किया और इस कार्यक्रम में अनवर अजमेरी और अहमद हारुन कादरी ने सभी अतिथि गणों और श्रोता गणों का आभार प्रकट किया।