एमएस कॉलेज में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
416


दिनांक 28 अक्टूबर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस , हेल्थ केयर सेंटर , राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केंद्र ,महिला प्रकोष्ठ , व रेंजरिंग के संयुक्त तत्वाधान में “महावारी चक्र व स्वच्छता प्रबंधन ” ( Menstrual Cycle and Hygiene Management) विषय पर एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता “डॉक्टर सोनिया गुप्ता “रहीं जो ” जैन मेडिसिटी हॉस्पिटल बीकानेर” में सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट ,सोनोलॉजिस्ट व सीनियर इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट है ।
मुख्य वक्ता का स्वागत श्रीमती वीणा पुरोहित ने किया ।

डॉक्टर ने उपस्थित छात्राओं व संकाय सदस्यों को महावारी चक्र , उस दौरान प्रयोग किए जाने वाले भिन्न-भिन्न उत्पादों, उनके प्रयोग करने का तरीका ,तथा उत्पाद को किस प्रकार नष्ट करना चाहिए इसकी जानकारी दी । साथ ही उन्होंने महावारी चक्र की अनियमितता संबंधी समस्याओं तथा उनके समाधान, माहवारी से उपजे संक्रमण से होने वाले सर्वाइकल कैंसर तथा उसकी वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी । इसके पश्चात उन्होंने पीसीओएस ( पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ) की समस्या तथा उसके समाधान पर चर्चा की।

डॉक्टर से इन सभी विषयों से जुड़ी उपस्थित छात्राओं की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया । कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ रजनी शर्मा ने अतिथि को धन्यवाद दिया तथा प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने उन्हें महाविद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं, व सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।