बीकानेर 31 जुलाई । दलित समाज बीकानेर द्वारा स्थानीय गांधी पार्क में शहर काजी मुश्ताक अहमद के आकस्मिक निधन (इंतकाल) पर एक शोक सभा आयोजित कर खिराजे अक़ीदत पेश की गई।
आयोजक दलित नेता ओम प्रकाश लोहिया ने मरहूम के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुवे कहा कि मरहूम काजी साहब 36 कौमों के लिए प्रेरणास्रोत रहे साथ ही इनके निधन से पूरे शहर वासियों को एक बड़ी क्षति पहुँची है।
पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मजीद खोखर ने शहर काजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि मरहूम मुश्ताक साहब एक शानदार व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने सदैव आपसी सौहार्द एंव भाईचारे को बढ़ावा देने की नीति पर कार्य किया था।
पार्षद प्रफुल्ल हटीला एंव युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने मरहूम को खिराजे अक़ीदत पेश करते हुवे कहा कि काजी साहब कौमी एकता की सदैव मिसाल रहे इनकी अमिट छाप सदैव बीकानेर वासियों के मन मे रहेगी।
इनके अलावा सभी ने अंत मे मरहूम की मग़फ़िरत के लिए दुआ भी की।
इस कार्यक्रम में इनके अलावा दलित नेता कामराज गोयल, पार्षद यूनुस अली, जाकिर नागोरी, युवा नेता मैक्स नायक, अनवर अजमेरी, सुनील चांवरिया, हाजिर खान, बबलेश चांवरिया, रमजान कायमखानी, आकाश लोहिया, अकरम नागोरी, प्रदीप सिंह सहित कई गणमान्य शहर वासियों ने शहर काजी को पुष्प अर्पित कर श्रदांजली दी।