राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 31 जुलाई । पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान श्री डूंगरगढ़ को श्री डूंगरगढ़ बोलो पोस्टर का भी विमोचन किया गया। साथ ही पौधरोपण भी किया गया ।साथ ही संगठन द्वारा पौधरोपण किये गए पौधों की जिम्मेदारी भी ली गयी।
कार्यक्रम का आयोजन कालू रोड स्थित आपणो होटल में किया गया इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष कुमार बिनायकिया ने सभी सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए मिडियाकर्मियों के योगदान की सराहना की इस दौरान कपिला स्वामी और क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारु ने संगठन का आभार व्यक्त किया। मारु से श्री डूंगरगढ़ को श्री डूंगरगढ़ बोलो अभियान को चलाने पर प्रशंसा व्यक्त की। तथा कहा कि प्रमुख जगह जगह पर पोस्टर लगाए जावे। श्रीडूंगरगढ़ बोलो श्रीडूंगरगढ़ लिखो के लिए जागरुकता हो।
कार्यक्रम में पत्रकार सत्येंद्र राजवंशी, तोलाराम मारु, कपिला स्वामी, संजय पारीक, शुभकरण पारीक, कैलाश राजपुरोहित का सम्मान किया गया.
संगठन की और से प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष कुमार बिनायकिया, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह पुंदलसर, जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद मोदी, शहर अध्यक्ष हनुमान माली, शहर महामंत्री मुकेश जोशी, तहसील अध्यक्ष बलवंत नाई, तहसील महामंत्री श्री भगवान व्यास कितासर,पवन आसोपा, मोहम्मद अली,पंकज नाई, चमन श्रीमाल, रूपसिंह पुंडलसर, केशुसिंह पुंडलसर,मनोज कुमार सोनी, राजेंद्र व्यास कितासर, कुलदीप संगवानी,महादेव तावनिया,पवन शर्मा, गजानंद राव, महेंद्र सिंह पुंडलसर, श्रवण सोनी,लक्ष्मण मेघवाल,रोहित मीणा, रामनिवास मोट,जयदेव सिंह,सहीराम दुशारना,विजय बिहारी,बाबूलाल दुशारणा, आदि उपस्थित रहे।