भारतीय हमेशा वीरों के प्रति कृतज्ञ रहे है – पार्षद सुनीता व्यास
बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानियों में अग्रणी पंडित गंगादास कौशिक की पुण्यतिथि पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा
बीकानेर 31 जुलाई । आजादी आंदोलन में बीकानेर के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी ध्वज वाहक पंडित गंगादास कौशिक की पुण्यतिथि पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने श्रद्धांजलि और स्मरण सभा आयोजित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने कहा की वीर अपने तन से तो शहीद हो जाते है लेकिन वे अपने वतन के हर दिल में राज करते है विचारो से अपने नेक कार्यों से वे सबके मन में जिंदा रहते है ऐसे ही वीर पुरुष थे बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगादास कौशिक
वरिष्ठ अध्यापक पूनमचंद शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की आप सभी अपने अपने बच्चो को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी के बारे में उनकी वतन के प्रति कुर्बानी के बारे में अवश्य बताएं ताकि भारत का आने वाला भविष्य भी गौरवमयी हो।
पार्षद सुनीता व्यास ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की भारत सदा अपने वीरों के प्रति कृतज्ञ रहा है और आज एक ऐसे महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिन्होंने अंग्रेजी दासता की सभी पाबंदियों और यातनाओं को झेलने जेल बंद होने के बाद भी भारत के आजादी के आंदोलन को कमजोर नही होने दिया और वतन को आजाद करवाकर ही चैन की सांस ली
समाजसेवी ज्ञानवती शर्मा ने कहा कि आजादी के आंदोलन की मजबूती और भारत की आजादी के स्वर्णिम हस्ताक्षरों में से एक है पंडित गंगादास कौशिक आज उनकी पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए यही प्रार्थना रहेगी की युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले
संचालन करते हुए पार्षद नितिन वत्सस ने पंडित गंगादास कौशिक के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी प्रतिमा और उनके नाम मार्ग घोषित करवाने की मांग करने की बात कही
हिंदू महासभा के दुर्गाशंकर व्यास ने कहा की आजादी के दीवानों ने वतन के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी ऐसे महापुरषों से प्रेरणा लेकर हमे आज के समय में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का कार्य करना चाहिए
आभार समाजसेवी विनोद कुमार शर्मा "मुन्नासा" ने ज्ञापित किया
इस अवसर पर कैलाश शर्मा, विनय कौशिक,असीम कौशिक, वेदांश, शिवांशी, ध्रुव सहित नागरिक गण मौजूद थे।