टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 31 जुलाई। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर शहर काजी मुस्ताक अहमद के निधन पर उनके निवास स्थल पर जाकर उनके सुपुत्र और नवनियुक्त शहर काजी हाफिज़ शाहनवाज हुसैन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
इस अवसर पर हाफिज फरमान अली, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश आर्य भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, नगर निगम के पूर्व कमिश्नर मौला बख्श , रेलवे यूनियन के पदाधिकारी अल्ताफ हुसैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि मुश्ताक अहमद बीकानेर की कौमी एकता के प्रतीक और सज्जन व्यक्ति होने के साथ साथ बहुत सरल स्वभाव के थे। काजी साहब ने बीकानेर के सौहार्द्र के लिए बहुत कुछ दिया है।