टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 2 अगस्त। कहते हैं ना जब किस्मत अच्छी होती है मालिक अच्छा चाहता है तो चाहे कुछ भी घटना हो जाए हमारा बाल भी बांका नहीं होता है।
यह घटना मंगलवार की सवेरे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रोड की है जहां पर सवारिया ले जा रही टेक्सी के पिछले पहिए अचानक से निकल कर बाहर चलने लगे सामान्य सहित टैक्सी वहीं पर रुक गई गनीमत यह रही कि अंदर बैठी चार सवारियों के मामूली सी चोट लगने से हादसा टल गया और सवारियां सुरक्षित रही। मौके पर मौजूद लोगों ने टैक्सी चालक और सवारियों को निकालने के लिए मदद की।