बीकानेर 02 अगस्त । इस्लामी महीना मोहर्रम शुरू होते ही हूं नया साल शुरू हो जाता है और इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की याद में 10 दिन तक लोग अपने घरों में और सार्वजनिक स्थानों पर उनके नाम पर सबील , शर्बत, खीर सहित अनेक खाने की चीजें लोगों को वितरित करते हैं साथ ही ताजिया बनाने का काम भी तेजी से शुरू हो जाता है। इस वर्ष मुहर्रम की 9 तारीख यानी अंग्रेजी 8 अगस्त की रात को ताजिया बाहर निकालेंगे और इस्लामी तारीख 10 यानी 9 अगस्त को ताजियों को कर्बला में जुलूस के रूप में ले जाकर दफन किए जाएंगे। ऐसे ही आयोजनों में मोहल्ला डारान मे मोहर्रम के अखाड़े का हुआ आगाज देर रात चला ।डारानसमाज के अखाड़े मै बीकानेर के तमाम अखाड़ो ने शिरकत कि अखाड़े के उस्ताद फेज मोहमदसहीत छीपान कुचील पुरा भिश्तीयान , हम्मालान, उस्तान ,गुजरान ,डारान, चुड़ीघरान ,पीन्जारान, बागवान डिडू सीपाईयान सहित तमाम बीकानेर के उस्ताद व खलीफा सहित अखाड़ो के खीलाड़ीयो ने अपने फन का मुजाहीरा किया। इस अवसर पर बनेटी, बाना ,लकड़ी ,चकरी पटटा, ढाल आदि का पठठो ने अपना हुनर दिखाया।
तमाम डारान के अखाड़े कि तरफ से सभी बीकानेर के उस्तादो व बेहतरीन खिलाड़ियों को इनाम से नवाजा गया। इस अवसर पर उस्ताद फेज मोहमद खलीफा लतीफ मोहम्मद पीन शाह बरकत अली अजरूदीन अमजद खान सहीत गणमान्य लोगो मे वार्ड 25केपार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलज़ी,अब्दुल सतार, अनवर अजमेरी ,मोहम्मद सलीम, खुशी मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन ,ताहीर अजमेरी, बाबू खा सहित कार्यकर्ता जुबेर साहील, आरीफ फरदीन मेहन्दी हसन जावेद सहीत सभी कार्यकताओं ने अपना सहयोग किया।