श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 02 अगस्त । नानूदेवी आदर्श विद्या मंदिर में दो दिवसीय बैठक 30 जुलाई 11 बजे शुरू हुई नगरमंत्री प्रवीण गुसाई व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज सारस्वत ने बताया कि प्रांत कार्यकारिणी बैठक की शुरुवात प्रांत अध्यक्ष बलवीर चौधरी प्रांत मंत्री अविनाश खारा प्रांत संगठन मंत्री पूर्ण सिंह शाहपुरा ने दीप प्रज्वलन से की।
जिला संयोजक राधे घायल ने बताया कि प्रांत कार्यकारिणी बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जी ठाकुर का प्रवास रहा अजय ने कार्यकर्ताओ को सत्र मे बताया कि विद्यार्थी आज का नागरिक है जोधपुर प्रांत 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव को एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत गांव गांव जाकर तिरंगा फहराएंगे।
प्रांत बैठक मे जोधपुर के 22 जिलों से कार्यकर्ता पधारे। वृक्षमित्र अभियान के तहत नानूदेवी स्कूल परिसर में 101 पौधे लगाए गए।
इस बैठक को लेकर श्रीडूंगरगढ़ इकाई से व्यवस्था में विभाग संयोजक रविंद्र सिंह शेखावत व्यवस्था प्रमुख अशोक राठौर यातायात प्रमुख करण जाड़ीवाल प्रांत कार्यसमिति सदस्य खुशबू मारू सुनील तावनीया हेमंत सिंह भाटी लेखराम बाना मोहित सारस्वत मनोज सिद्ध गोविंद सिद्ध युवा मोर्चा के किशन पूरी राघव लखोटिया रमेश बाना आदि उपस्थित रहे।