प्रशासन के निर्णय को बताया जनविरोधी और अमानवीय
बीकानेर, 02 अगस्त । नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा अम्बेडकर और शिव कॉलोनी के वाशिन्दों को घरों को खाली करने के लिए भेजे गए नोटिसों की भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन के इस निर्णय को जनविरोधी और अमानवीय बताया है ।
शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अम्बेडकर और शिव कॉलोनी में पिछले 40 से 50 वर्षो से निवास कर रहे वाशिंदे ईमानदारी से बिजली पानी के बिलों का भी भुगतान कर रहे है। ऐसे में कॉलोनी के मूल निवासियों को बगैर किसी वाजिब कारण के बेदखल करना अन्याय है।
उन्होंने कहा एक ओर तो मुख्यमंत्री पट्टे बनाने और बसाने की बात कर रहे है तो दूसरी और सरकार के निर्देशों के विपरीत न्यास प्रशासन आमजन को उजाड़ने का काम कर रहा है।
पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, नरसिंह सेवग, पुखराज स्वामी आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने भी न्यास के इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रशासन से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है ।