डीजे संचालकों के हित मे कैबिनेट मंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिला।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 02 अगस्त। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में डीजे को सीज करने की कार्यवाही से डीजे संचालकों को हो रहे आर्थिक नुकसान से व्यतिथ डीजे संचालक आज ज्ञापन देने प्रधानप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता श्री केशराराम गोदारा के साथ केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल के पास पहुँचे।
डीजे यूनियन के तहसील अध्यक्ष हंसराज डेलू , उपाध्यक्ष श्रीराम गोदारा और बाबूलाल कड़वासरा,देवाराम हुड्डा,रामनिवास महिया,बीरबल बाना,राजू स्वामी और काफी संख्या में डीजे वाले मौजूद रहे।
बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यों ने केबिनेट मंत्री गोविंद राम जी मेघवाल व,कांग्रेसी नेता केशराराम गोदारा के सामने डीजे संचालन की अनुमति दिलवाने की मांग की।
मंत्री जी ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता करके डीजे संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा डीजे मालिकों के हितों के अनुरूप उचित गाइड लाइन जारी करने की बात की।
केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल जी ने समाधान का आश्वासन दिया।