तप अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
श्रीडूंगरगढ बीकानेर, 03 अगस्त। श्री डूंगरगढ़, सेवा केंद्र मालू भवन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी के पावन सानिध्य में तपअभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुश्री लता मालू 15 दिन की व करण बरडिया 8 दिन की तपस्या के साथ साध्वी श्री जी के दर्शनार्थ उपस्थित हुए।
साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए तप को संचित कर्मों की निर्जरा करने का उत्तम मार्ग बताया ।वहीं सभा उपाध्यक्ष प्रमोद बोथरा ने तप की समीक्षा व परिचय प्रस्तुत किया।
दोनों तपस्वियों के लिए साध्विवृंद ने स्व रचित गीतिकाओं का सामूहिक संगान किया और उनके पारिवारिक जनों ने अपनी अभिव्यक्तियां प्रस्तुत की।
सभा अध्यक्ष विजयराज सेठिया, महिला मंडल उपाध्यक्ष मधु झाबक, तेयूप अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया, कन्या मंडल व जेपीएल परिवार आदि ने अपनी भावनाएं व्यक्त की तथा तपस्वियों का साहित्य सम्मान किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा उपाध्यक्ष प्रमोद बोथरा ने किया ।