राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी पीबीएम संबद् चिकित्सालय बीकानेर द्वारा वाहन पार्किंग पर्ची (नि :शुल्क) आज से हुई शरू।
बीकानेर 03 अगस्त । राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी पीबीएम संबद् चिकित्सालय बीकानेर द्वारा वाहन पार्किंग पर्ची (नि:शुल्क) साइकिल, मोटरसाइकिल, टैक्सी, फोर व्हीलर ,की पार्किंग व्यवस्था चालू की गई है पान पार्किंग में खड़ा करें १.वाहन चोरी होने से बचे २.बिना पर्ची बिना हस्ताक्षर की पर्ची के वाहन की जिम्मेदारी पार्किंग वाले की नहीं होगी ।
आज दिनांक 03 अगस्त 22 से ट्रॉमा सेंटर पीबीएम बीकानेर व
पीबीएम बच्चों की हॉस्पिटल , दो जगह पर राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की तरफ से व्यवस्था लागू की गई है।जिसमे छोटे व्हीकल की नि शुल्क रसीद दी जा रही है अभी तक बड़े वाहन फॉर व्हिलर की रसीद नही दी जा रही है।आम जनता से अपील की जाती है की अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा खड़ा करें सोसाइटी की तरफ से नि: शुलक की गई व्यवस्था में सहयोग करें। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी आम जनता की सुविधा के लिए निशुल्क व्यवस्था का बड़ा बैनर लगाया जाए जिससे आम जनता जागरूक होकर पार्किंग स्थान पर ही अपना वाहन खड़ा करें।