बीकानेर 03 अगस्त । बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने नीदरलैंड के रोटेरेडम मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस खेल मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्फ में विजय श्री का परचम फहराया।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया पुष्पेंद्र सिंह जी राठौड़ ने अभी तक 7 विश्व पुलिस गेम्स में हिस्सा लेते हुए कुल 17 पदक जीते है वर्तमान में पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ बीकानेर में बीएसएफ डीआईजी के पद पर पदस्थापित है बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने बताया डीआईजी साहब स्वयं ही बीकानेर जिले में रहने वाले हैं इसलिए अंतरराष्ट्रीय जीत पर बीकानेर वासियों में खुशी का माहौल है उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
आज सुबह बीकानेर पधारने पर
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की तरफ से मॉडर्न मार्केट कार्यालय के आगे स्वागत समान किया गया आज के कार्यक्रम मे
कन्हैयालाल कल्ला अनिल सोनी (झूमर सा) हेतराम गौड़
मनोज सोलंकी वेदप्रकाश अग्रवाल श्रीलाल व्यास
करण प्रताप सिंह (केप सा)
नारायण सिंह भाटी सचिन भाटिया गोविंद सिंह कच्छावा भंवर सिंह राजपुरोहित
सतीश पुरोहित कपिल राजवंशी चंपक यादव दिलीप मोंगा महावीर प्रजापत व सभी गणमान्य लोगों ने सम्मान किया।