नई दिल्ली, 03 अगस्त टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, जमशेदपुर द्वारा आयोजित दल की 50+ की 12 महिलाओं का एक समूह ट्रांस हिमालयन अभियान को पूरा कर नईदिल्ली पहुंचने बाद न्यज 28, फिट इंडिया व आर्मी एडवेंचर सेल में भावभीना स्वागत किया गया । आर के शर्मा ने बताया कि पर्वतारोही पद्म भूषण पुरस्कार विजेयिनी बछेंद्री पाल के नेतृत्व में टीम 4977 किलोमीटर की दूरी की है । दल की सदस्य बीकानेर की डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि सफलतापूर्वक साहस पूर्वक विभिन्न प्रकार की बर्फीली वादियों को पार करते हुए बरसात के थपेड़ों को सहते हुए भयंकर आंधी तूफान को झेलने की कहानी दलनेता बचेंद्री पाल ने विस्तार से महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सुनाई। महामहिम ने दल के साहसी वृतांत से रोमांचित हुई ।