चिरंजीवी योजना, पुकार, शक्ति अभियान, कोविड-19 व ड़ेंगू की रोकथाम रहेंगे प्राथमिकताओं में
बीकानेर , 04 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े फेर बदल के चलते डाॅ. एम. अबरार पंवार बीकानेर सीएमएचओ बन गए हैं। इससे पूर्व वे फोर्ट डिस्पेंसरी में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत थे। डॉ पंवार लंबे समय तक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या एक अणचा बाई अस्पताल मे सेवाएं दे चुके हैं।
डाॅ. पंवार ने गुरूवार को स्वास्थ्य भवन पहुंचकर कार्य ग्रहण कर लिया। उन्होंने संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी के समक्ष अपनी उपस्थिति प्रस्तुत की। इस अवसर पर उप निदेशक डॉ राहुल हर्ष, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने स्वास्थ्य भवन प्रांगण में पौधरोपण कर कार्य की शुरुआत की।
सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे
डाॅ पंवार ने सबको साथ लेकर पुख्ता प्रशासन से जिले के स्वास्थ्य परिदृश्य में अमूल-चूल सुधार की बात कही। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नवाचार पुकार अभियान व शक्ति अभियान को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। कोविड 19 व ड़ेंगू की रोकथाम, कोविड टीकाकरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक आमजन को दिलाना, मातृ-शिशु मृत्यु दर को नीचे लाना, निःशुल्क दवा व जांच योजना का श्रेष्ठ क्रियान्वयन, निरोगी राजस्थान अभियान तथा स्वास्थ्य सेवाओं की शहर से लेकर गाँव तक सुलभता व गुणवत्ता उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी।
इन्होंने किया डॉ पंवार का अभिनंदन
विभागीय स्टाफ सहित विभिन्न संगठनो द्वारा डॉ पंवार का स्वागत और अभिनंदन किया गया। देवी कुंड सागर मठ के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज, आनंद जोशी, अब्दुल मजीद खोखर, पार्षद वसीम अब्बास, पारस मारू, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद, नर्सिंग यूनियन पदाधिकारी, केमिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारी सुशील यादव, बाबूलाल गहलोत, नर्सिंग यूनियन के श्रवण वर्मा, साजिद पडिहार, मंत्रालयिक कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी आदि ने सीएमएचओ डॉ पंवार का अभिनन्दन कर शुभकामनाएं प्रेषित करने पहुंचे।