श्री मुरली मनोहर ग़ोचर सरंक्षण समिति द्वारा गौमाता पर लम्पी रोग से ग्रसित पशुओं पर अलग से कर रही व्यवस्था
बीकानेर 5 अगस्त । श्री मुरली मनोहर ग़ोचर सरंक्षण समिति भीनासर द्वारा गौमाता पर आये लम्पी रोग संकट के परिणाम स्वरूप हनुमानजी मंदिर के सामने गोचर भूमि के 100 बीघा परिसर में श्री मुरली मनोहर धोरे से पहले उदयरामसर रोड पर कोरेन्टीन स्थल की व्यवस्था की गयी हैँ। जिसमे आजाद गौ वंश जो इस रोग से ग्रसित हैँ को रखने, खाने पीने और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी हैँ। संक्रमित
गौ वंश हेतु चाटा गुड़ दलिया व पौष्टीक आहर की व्यवस्था भी रहेगी। चतर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि देशी नषल संक्रमित गौ वंश को कोरेन्टीन सेंटर में लिया जायेगा। प्रशासन के द्वारा 1 डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था की जायेगी। समिति द्वारा आह्वान किया गया है कि जो भी गौ प्रेमी अपनी सेवायें देना चाहे वे सादर आमंत्रित है। यादवेंद्र चौधरी ने बताया कि हमारी टीम 24 घण्टे इस हेतु उपलब्ध रहेगी। कोई भी संक्रमित गौ वंश पाये जाने की दशा में समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। हेल्पलाइन नंबर 9783949241, 9521480709, 9660204017