बीकानेर 05 अगस्त । बीकानेर राष्ट्रीय खिलाड़ी निशा लिम्बा बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण अकादमिक विंग के नेताजी सुभाष नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट बेंगलुरु से बास्केटबॉल के सर्टिफिकेट कोर्स में सफलता हासिल करने के बाद बीकानेर पहुंची , बीकानेर पहुंचने पर बॉस्केटबॉल अकैडमी के बच्चों ने और अभिभावकों ने उनका अभिनंदन किया, वही बास्केटबाल खेल की नई तकनीक और स्किल से निशा लिम्बा बच्चो को और अधिक प्रभावी तरीके से बास्केटबाल का प्रशिक्षण दे सकेंगी।निशा लिंबा के परिजनों और खेल प्रेमियों ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।